उत्तराखंड

उत्तराखंड: चकराता के बायला में चालक की लापरवाही से हुआ सड़क हादसा, 13 लोग की हुई थी दर्दनाक मौत

त्यूणी। उत्तराखंड के चकराता ब्लाक के भरम खत से जुड़े बायला गांव के पास हुए सड़क हादसे के असल कारणों का पता लगाने परिवहन विभाग की तकनीकि टीम सोमवार को घटनास्थल पर पहुंची। तकनीकी टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट में हादसे का प्रमुख कारण चालक की लापरवाही बताया। प्रभारी एआरटीओ प्रवर्तन एसके निरंजन ने कहा कि घटना की जांच में चालक की घोर लापरवाही सामने आई है। वहीं, बायला पहुंचे राज्य एसटी आयोग के अध्यक्ष मूरतराम शर्मा ने शोकाकुल स्वजनों से मुलाकात कर घटना पर गहरा शोक जताया।

बीते रविवार को जौनसार के बायला गांव से विकासनगर जा रही बोलेरो कैंपर यूटिलिटी पीएमजीएसवाई के बायला-पिंगुवा मार्ग पर गांव से करीब दो सौ मीटर आगे चलकर अनियंत्रित होकर खाई में पलटने से 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे में मरने वाले 11 लोग बायला गांव के हैं। जबकि अन्य मलेथा-क्वानू व हिमाचल के खडकांव-सिरमौर निवासी हैं। इसके अलावा वाहन सवार बायला निवासी छह वर्षीय रितिक व पिंगुवा निवासी गजेंद्र सिंह तोमर समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार देहरादून अस्पताल में चल रहा है।

Related Articles

Back to top button