उत्तराखंड
उत्तराखंड: आपदा राहत और निर्माण कार्यों में लापरवाही पर नपेंगे अफसर, फोन नहीं रखेंगे बंद नहीं

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आपदा राहत और निर्माण कार्यों में लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार देर शाम अपने आवास पर आपदा राहत, कोविड वैक्सीनेशन, डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के उपायों की समीक्षा बैठक में यह बात कही। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को आपदा राहत कार्यों मे तेजी लाने और बंद सड़कें खोलने को युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही आपदा में भवनों, पुस्तों व खेतों को पहुंचे नुकसान का आकलन कर इसका ब्योरा शीघ्र भेजने को भी कहा, ताकि आपदा मानकों में इसके लिए अतिरिक्त राशि की व्यवस्था के प्रयास किए जा सकें। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि शिकायतों व अफवाहों का उत्तर बेहतर कार्यप्रणाली से दिया जाए।