बगावत पर उतरे सुशीला तिवारी अस्पताल के उपनल कर्मचारी, बाहर के कर्मचारियों को अंदर जाने से रोका, पुलिस तैनात
हल्द्वानी : सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में 50 दिन से कार्य बहिष्कार पर गए उपनल कर्मचारी अब खुलकर बगावत पर उतर आए हैं। उन्होंने शुक्रवार की सुबह बाहर से बुलाए जा रहे कर्मचारियों को अस्पताल के अंदर नहीं जाने दिया। बाहर के कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए अस्पताल गेट पर पुलिस भी तैनात कर दी थी।
समान कार्य समान वेतन व नियमितिकरण की मांग को लेकर डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के 500 से ज्यादा उपनलकर्मचारी 50 दिन से हड़ताल पर हैं। बुद्ध पार्क में धरना दे रहे हैं। अस्पताल प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था के लिए बाहर से कर्मचारियों को बुला रहा है। ताकि अस्पताल में सफाई व वार्ड ब्वाय वाला काम कराया जा सके। बाहर से इस तरह से कर्मचारियों के बुलाने पर हड़ताली कर्मचारी भड़क गए। खुलकर विरोध पर उतर आए हैं। उन्होंने पहले से ही इस तरह के कर्मचारियों को न बुलाने और विरोध करने की चेतावनी दे डाली थी।