केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे की मांग पर अड़े राकेश टिकैत, आंदोलन की चेतावनी

Lakhimpur Violence: लखीमपुर हिंसा मामले में गिरफ्तार हुआ मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा पुलिस हिरासत में है. हालांकि, अब भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के प्रवक्ता राकेश टिकैत आशीष के पिता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के इस्तीफे पर अड़े हैं. राकेश टिकैत ने इसको लेकर आंदोलन की चेतावनी भी दी है. राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक अजय मिश्रा अपने पद पर बने रहेंगे तब तक इस मामले की निष्पक्ष जांच होना संभव नहीं है.
राकेश टिकैत ने कहा कि अजय मिश्रा अगर इस्तीफा नहीं देते हैं तो वे आंदोलन करेंगे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी तक लखीमपुर कांड को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. मंगलवार को लखीमपुर खीरी में राकेश टिकैत ने कहा कि अगर केंद्रीय मंत्री का इस्तीफा नहीं होगा तो यहां से आंदोलन की घोषणा करेंगे. इसको लेकर लखनऊ में बड़ी पंचायत होगी.
लखीमपुर घटना में मारे गए किसानों की मंगलवार को अंतिम अरदास का आयोजन किया गया था. अरदास में किसानों ने पांच बड़े फैसले लिए.
- 15 अक्टूबर प्रधानमंत्री का पूरे देश में पुतला फूंका जाएगा।
- 18 अक्टूबर में ट्रेनें रोकी जाएंगी।
- 24 अक्टूबर को अस्थि विसर्जन होगा।
- मृतक किसानों का शहीदी स्मारक बनाया जाएगा।
- 26 तारीख को लखनऊ में महापंचायत होगी।