राष्ट्रीय

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने कहा- संगठन में बिना किसी अपेक्षा के कार्य करें कार्यकर्त्‍ता

देहरादून। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री बीएल संतोष ने कार्यकर्त्‍ताओं से अपेक्षा की कि वे बिना किसी अपेक्षा से कार्य करें। संगठन उनका मूल्यांकन स्वयं करता है। भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हम अपनी तुलना किसी से न करें। संगठन के पास हजारों कार्यकर्त्‍ता हैं। किसी की कुछ विशेषता है तो किसी की कुछ। संगठन किसे कौन सा दायित्व सौंपता है, यह उसके प्रज्ञा की बात है। इसलिए तुलना करना ठीक नहीं है। हमें अपने काम को प्रभावी बनाना है।

स्थानीय एक होटल में आयोजित कार्यसमिति की बैठक के समापन पर उन्होंने मोर्चा कार्यकर्त्‍ताओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। आरक्षण से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं को 33 नहीं, बल्कि 57 फीसद आरक्षण देना है, लेकिन इसमें वक्त लगेगा। गठबंधन सरकारों से जुड़े प्रश्न पर उन्होंने कहा कि हम संगठन को यथोचित समय दें, लेकिन यह ध्यान रखें कि हमारे कार्य से परिवार प्रभावित न हों। पार्टी और परिवार में सामंजस्य बना रहना चाहिए। हम संगठन के लिए परिवार से मिलकर कार्य करें, ताकि परिवार भी पले और संगठन भी चलता रहे।

Related Articles

Back to top button