कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोदियाल बोले, सभी मलिन बस्तियों का करेंगे नियमितीकरण

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि पार्टी अपनी नीतियों के अनुरूप सभी मलिन बस्तियों का नियमितीकरण करेगी। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर भू-कानून रद और देवस्थानम बोर्ड भंग किया जाएगा। भू-कानून में संशोधन कर पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कृषि भूमि को बाहरी खरीदारों से बचाया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में गणेश गोदियाल ने कहा कि मलिन बस्तियों, भू-कानून, देवस्थानम बोर्ड समेत तमाम मुद्दों पर पार्टी का रुख सामने रखा। उन्होंने कहा कि पार्टी जनहित से जुड़े हर बिंदु को अपने घोषणापत्र में शामिल करेगी। उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने 10 अगस्त, 2016 को मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने को कानून बनाया था।
भाजपा सरकार ने इस कानून को दरकिनार कर मलिन बस्तियों को कई हजार नोटिस वितरित कर दिए। अब अतिक्रमण नहीं हटाने को तीन-तीन साल की व्यवस्था कर बस्तीवासियों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। विश्वास में लिए बगैर किया बोर्ड का गठनगोदियाल ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों और चार धाम मंदिर समिति को विश्वास में लिए बगैर देवस्थानम बोर्ड का गठन किया गया है।