उत्तराखंड

CM आवास को लेकर हैं कई मिथक, पूजा-अर्चना के बाद धामी ने किया प्रवेश; कहा- भूतकाल की चिंता नहीं, वर्तमान में जीता हूं

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को न्यू कैंट रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में गृह प्रवेश किया। उन्होंने आवास स्थित शिवमंदिर में पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री आवास से जुड़े मिथक को लेकर उन्होंने कहा कि वह कर्म में विश्वास रखते हैं और वर्तमान में जीते हैं। उन्होंने कभी न तो भूतकाल की चिंता की और न ही उसका प्रायश्चित। भविष्य में क्या होगा, उसकी चिंता क्यों की जाए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में राज्य के संसाधन लगे हैं तो जो भी मुख्य सेवक हो, उसे वहीं रहना चाहिए। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने भी मुख्यमंत्री आवास आकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को गृह प्रवेश पर शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री आवास को लेकर कई मिथक चले आ रहे हैं। कहा जाता है कि जो भी इस आवास में रहता है, वह अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाता। इस आवास में रहने आए मुख्यमंत्री डा रमेश पोखरियाल निशंक अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए और उन्हें पद छोड़ना पड़ा। इसके बाद विजय बहुगुणा इस आवास में रहे, लेकिन वह भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस आवास से दूरी बनाए रखी। वर्ष 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इस आवास में रहने आए। वह भी अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए।

Related Articles

Back to top button