उत्तराखंड

उत्तराखंड: CM धामी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया और आरके सिंह से की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

नई दिल्ली. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में हाल ही में शपथ लेने वाले पुष्कर सिंह धामी ने नवनियुक्त केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और आरके सिंह से रविवार को भेंट की और पहाड़ी राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव और उत्तराखंड के पार्टी प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम और पार्टी के संगठन महासचिव बी एल संतोष से भी भेंट की. धामी ने इन बैठकों के बाद ट्वीट किया, ‘‘आज दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सदस्य एवं उत्तराखंड राज्य के भाजपा प्रभारी माननीय श्री दुष्यंत कुमार गौतम जी से शिष्टाचार भेंट की.’’

उन्होंने लिखा, ‘‘भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) माननीय श्री बी. एल. संतोष जी से शिष्टाचार भेंट की और राज्य के विकास के लिए उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया.’’ उन्होंने ट्वीट कर कहा कि केंद्रीय मंत्रियों ज्योतिरादित्य सिंधिया और आर. के. सिंह से भी रविवार को भेंट की.

हर संभव मदद का भरोसा दिया है
वहीं, कल खबर सामने आई थी कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली  पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों के अलावा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर और चारधाम यात्रा पर चर्चा की. मुलाकात के बाद धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया है.

उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद धामी ने ट्वीट किया, ‘‘हम सभी के प्रेरणास्रोत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आज दिल्ली में मिलकर उनका स्नेह-रूपी आशीर्वाद प्राप्त किया. राज्य के विकास, कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर, चार धाम यात्रा और कांवड़ यात्रा के विषय पर चर्चा एवं उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया. प्रधानमंत्री ने राज्य के विकास के लिए हर संभव मदद का भरोसा दिया.’’

Related Articles

Back to top button