कोरोना प्रभावितों की मदद को सेवा कार्य तेज करेगी भाजपा
देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए भाजपा ने कोरोना प्रभावितों की मदद के लिए सेवा कार्य तेज करने का निश्चय किया है। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वर्चुअल माध्यम से हुई बैठक में कार्यकर्त्ताओं से कहा कि वे प्रभावितों को हरसंभव मदद मुहैया कराने के साथ ही जनसामान्य को जागरूक करने के लिए जुट जाएं। इस दौरान जिला स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम प्रभारियों को निर्देश दिए गए कि वे सेवा कार्यों की रिपोर्ट रोजाना शाम पांच बजे तक प्रदेश कंट्रोल रूम को भी भेजना सुनिश्चित करें।
भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री गौतम ने बैठक में कहा कि भाजपा और उसके कार्यकर्त्ता सेवा ही संगठन को सर्वोपरि मानकर संकट के वक्त समाज में रहकर सेवा करते हैं। उन्होंने कार्यकत्र्ताओं से प्रवासी मजदूरों को राहत प्रदान करने को शिद्दत से आगे आने का आह्वान भी किया। उन्होंने कहा कि हमें मेरा बूथ कोरोना मुक्त कैसे हो, इसके लिए ठोस रणनीति के तहत कार्य करना होगा। इसके लिये बूथ समितियों से निरंतर संवाद के लिए जिलाध्यक्षों को टोली बनानी होगी। उन्होंने राहत कार्यों की निरंतर समीक्षा पर भी जोर दिया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वर्मा ने अलग-अलग विषयों पर कार्य के लिए टीमों के गठन की जरूरत बताई।