उत्तराखंड

अकाली दल के सांसद नरेश गुजराल ने कहा, वनाग्नि रोकने में उत्‍तराखंड सरकार नाकाम

भवाली: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल से सांसद नरेश गुजराल ने देवभूमि में लगी वनाग्नि पर नाराजगी व्यक्त की और इसे मुख्यमंत्री, वनमंत्री समेत उच्च अधिकारियों की लापरवाही बताया। उन्होंने कहा कि वनाग्नि से वन संपदा का बड़ा नुकसान होता है। धुएं से आसमान तक नजर नहीं आ रहा।

रामगढ़ स्थित अपने आवास पहुंचे गुजराल ने मंगलवार को बातचीत में कहा कि जिस तरह वनाग्नि ने तबाही मचाई है, मुख्यमंत्री तीरथ ङ्क्षसह रावत को स्वयं प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर इसके कारणों का पता लगाना चाहिए और उच्चाधिकारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश देने चाहिए। लेकिन मुख्यमंत्री तो दूर की बात, वनमंत्री तक सुध नहीं ले रहे हैं। इससे पर्यटन सीजन पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम को उच्चाधिकारियों के साथ बैठक पर कड़े नियम तैयार करने होंगे और अधिकारियों को भी सख्त होना पड़ेगा। देवभूमि के शान वनों को नष्ट होने से बचाना होगा।

Related Articles

Back to top button