विधानसभा बजट सत्र : कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट होने पर ही सदन में प्रवेश
![](https://livetvtodaynews.in/wp-content/uploads/2021/02/24_02_2021-bhararisain_21398876.jpg)
देहरादून। कोरोना संकट के साये में एक मार्च से ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में शुरू होने जा रहे विधानसभा के बजट सत्र के लिए सभी मंत्री, विधायकों को कोरोना की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से करानी होगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल के अनुसार सत्र से 72 घंटे पहले की कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट होने के बाद ही सदन में प्रवेश दिया जाएगा। विधानसभा के सत्र से जुड़े अधिकारियों व कर्मचारियों को भी कोरोना जांच करानी होगी। स्वास्थ्य विभाग को भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा परिसर में इस संबंध में व्यवस्था करने को कहा गया है।
विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने मंगलवार को यहां विधानसभा में बजट सत्र के लिए सुरक्षा समेत अन्य आनुषांगिक व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों के साथ मंथन किया। बाद में पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गैरसैंण में सत्र के दौरान कोरोना से बचाव के मद्देनजर जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी मंत्री, विधायकों से आग्रह किया गया है कि वे अपने जिलों, क्षेत्रों अथवा भराड़ीसैंण में सत्रसे पहले आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य रूप से करा लें।