उत्तराखंड

ऋषिकेश: सड़क हादसे में लक्ष्मणझूला चौक के पूर्व प्रधान की मौत, खाई में गिरी मिली कार

ऋषिकेश। बैराज-लक्ष्मणझूला मार्ग पर देर रात हुई सड़क दुर्घटना में लक्ष्मण झूला चौक के पूर्व प्रधान रहे मदन सिंह नेगी की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणझूला निवासी मदन सिंह नेगी (64 वर्ष) पुत्र त्रिलोक सिंह अपनी कार से ऋषिकेश आए थे। रात करीब आठ बजे मदन सिंह नेगी ने अपने घर पर फोन करके जानकारी दी कि वह ऋषिकेश से कुछ देर बाद घर पहुंच रहे हैं। मगर, काफी समय गुजरने के बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो स्वजन चिंतित हो गए।

उनका मोबाइल भी रिसीव नहीं हो रहा था, जिसके बाद स्वजन उनकी तलाश में निकल पड़े। रात करीब 12:00 बजे बैराज से लक्ष्मण झूला की ओर करीब 2 किलोमीटर आगे उनकी कार खाई में गिरी मिली। इसमें वे मृत मिले। मदन सिंह नेगी नगर पंचायत बनने से पूर्व ग्राम पंचायत स्वर्ग आश्रम के ग्राम प्रधान रह चुके हैं। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला प्रमोद उनियाल ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button