उत्तराखंड

उतराखंड में दूसरे चरण के लिए केंद्र ने मांगा फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा

कोरोना टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने उत्तराखंड से फ्रंट लाइन वर्करों का डाटा मांगा है। जिसमें कोविड ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों, राजस्व समेत अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का डाटा तैयार किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए पहले चरण की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। केंद्र के दिशानिर्देशों के अनुसार पहले चरण में हेल्थ वर्करों को वैक्सीन लगाई जाएगी। राज्य में 87588 हेल्थ वर्करों को कोरोना टीका लगाया जाएगा।

वहीं, केंद्र ने दूसरे चरण में कोविड महामारी से जंग लड़ने वाले फ्रंट लाइन वर्करों को टीका लगाने के लिए डाटा मांगा है। जिसमें पुलिस, राजस्व व सफाई कर्मियों के साथ अन्य विभागों से कोविड ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

सचिव स्वास्थ्य अमित सिंह नेगी का कहना है कि दूसरे चरण में फ्रंट लाइन वर्करों को कोरोना टीका लगाया जाएगा। इसके लिए केंद्र ने डाटा मांगा है। संबंधित विभागों से कर्मचारियों का डाटा तैयार केंद्र को भेजा जाएगा।

बता दें कि पहले चरण में उत्तराखंड के 13 जिलों में 132 अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना टीकाकरण का अभ्यास सफल रहा है। पूर्वाभ्यास में टीकाकरण के लिए चयनित 3160 स्वास्थ्यकर्मियों में से 2720 को टीके लगाए गए। जिसमें 116 में वैक्सीन का प्रतिकूल प्रभाव रिकॉर्ड किया गया।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के अनुसार उत्तराखंड में 41 सेंटरों से कोरोना टीकाकरण का आगाज किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने टीकाकरण की पूरी तैयारी कर दी है।

Related Articles

Back to top button