उत्तराखंड

रुद्रपुर-हल्द्वानी हाईवे पर 36 किमी के बीच नहीं है आपातकालीन सेवा, इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे घायल

लालकुआं : 21 वर्ष के उत्तराखंड में आज भी स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर क्‍या औसत भी नहीं हो सकी हैं। जिस कारण अलग राज्य की कल्पना धरासाई हो ही रही है वहीं लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दर-दर की भटकना पड़ता है। अगर लालकुआं व आसपास के क्षेत्रों की बात करें तो लालकुआं से 20 किमी रुदपुर व 16 किमी हल्द्वानी की ओर कोई भी ऐसा अस्पताल नहीं है जहां पर घायलों को बेहतर प्राथमिक उपचार दिया जा सके। जिस कारण हल्द्वानी व रुदपुर पहुंचते पहुंचते गंभीर रूप से घायल राहगीर दम तोड़ देते हैं।

रुद्रपुर-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्घटनाओं के लिहाज से अतिसंवेदनशील है। इस मार्ग पर रोजाना दुर्घटनाओं की सूचनाएं आती रहती हैं। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रपुर के बाद हल्द्वानी में ही सरकारी व गैर सरकारी आपातकालीन सुविधा देने वाले अस्पताल हैं। इन दोनो शहरों के बीच 36 किमी के रास्ते में कोई भी आपातकालीन सेवा देने वाला अस्पताल नहीं है। ऐसे में दुर्घटनाओं में घायल होने वाले राहगीरों को हल्द्वानी व रुद्रपुर के अस्पतालों में ले जाना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button