उत्तराखंड: अनशन पर बैठे चार आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

देहरादून। उत्तराखंड पंचायती राज विभाग से निकाले गए आउट सोर्सिंग कर्मचारियों की तबीयत बिगड़ गई है। पिछले दस दिनों से भूखे धरने पर बैठे चार कर्मचारियों को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। देर शाम कर्मचारियों की हालत में थोड़ा सुधार आ सका।
आपको बता दें कि पंचायती राज विभाग के निकाले गए कर्मचारी लंबे समय से बहाली की मांग को लेकर एकता विहार स्थित धरना स्थल पर प्रदर्शन कर रहे हैं। जब विभाग ने कार्मिकों की सुध नहीं ली तो कर्मचारियों ने बेमियादी अनशन करना तय किया। राहुल लडोला, विपिन रावत, लक्ष्मी पंवार और मनीषा बिजल्वाण पिछले दस दिनों से अनशन पर बैठे थे।
रविवार को रूटीन चैकअप के लिए धरना स्थल पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चारों की हालत खराब बता दी। विभाग की टीम ने इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी, तो मौके पर तुरंत पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने भूख हड़ताल खत्म करने की अपील की तो वो नहीं माने। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर किसी तरह चारों को अस्पताल पहुंचाया।