उत्तराखंड

पान खोखा व्यवसायी ने सिगरेट के रुपए मांगे तो कांस्टेबल ने उस पर चढ़ा दी कार, मौत

पान खोखा व्यवसायी का सिगरेट के रुपए मांगना कांस्टेबल को इतना बुरा लगा कि उसने खोखा व्यवसायी पर कार चढ़ा दी।

हादसे में पान खोखा व्यवसायी गौरव रौहेला की मौत हो गई है। वहीं घटना से गुस्साए परिजनों ने रात को शव को कोतवाली में रखकर हंगामा किया।

मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए बाजपुर कोतवाली में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक कांस्टेबल ने बुधवार देर रात कार से पान खोखा व्यवसायी को रौंद डाला। इलाज के दौरान खोखा व्यवसायी की मौत हो गई।

कांस्टेबल सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मृतक के परिजनों की तहरीर पर कांस्टेबल सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोप है कि हल्द्वानी प्राइवेट बस स्टेंड के समीप अजय रौहेला और उसके भाई गौरव रौहेला का पान का खोखा है। मृतक के भाई अजय रौहेला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि बुधवार को देर रात सिगरेट लेने उसके पास कार सवार तीन लोग आए थे।

सिगरेट के पैसे मांगने पर कार सवार लोगों ने गाली गलौज और मारपीट की। उसके बाद गौरव रौहेला पर कार चढ़ा दी। जिसमे गौरव रौहेला गम्भीर रुप से घायल हो गया। आनन-फानन में उसे स्थानीय अस्पताल लाया गया।

Related Articles

Back to top button