उत्तराखंड

देहरादून: इलेक्ट्रिक बस में महंगी पड़ेगी सवारी, ये रहेंगी किराये की दरें और रूट…

देहरादून: राजधानी देहरादून में ई-बसों से सवारी, सामान्य सिटी बसों के मुकाबले जरा महंगी पड़ेगी। पहली बार बृहस्पतिवार को राज्य परिवहन प्राधिकरण ने राजधानी में ई-बसों के लिए किराये की दरें तय कर दी हैं। इसके तहत न्यूनतम किराया 10 रुपये रखा गया है जबकि सिटी बसों का न्यूनतम किराया सात रुपये है।

बृहस्पतिवार को परिवहन आयुक्त कार्यालय में राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक परिवहन आयुक्त दीपेंद्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सिटी बसों के सापेक्ष स्मार्ट सिटी की ई-बसों के किराये का मुद्दा प्रमुखता से उठा। तय किया गया कि चूंकि ई-बसें महंगी हैं और इनका रख रखाव व संचालन भी महंगा है, इसलिए इनका किराया भी थोड़ा ज्यादा होगा।

बैठक में स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से किराये का जो प्रस्ताव आया था, उसे पास कर दिया गया। इसके तहत दो तरह से ई-बसों का संचालन होगा। एक तो शहर में अलग-अलग रूटों पर ई-बसें चलेंगी और दूसरा आईएसबीटी से जौलीग्रांट हवाई अड्डे के बीच इनका संचालन किया जाएगा।

जौलीग्रांट की विशेष बस सेवा के लिए अलग किराया होगा जबकि शहर में अन्य जगहों पर संचालन में किलोमीटर श्रेणी के हिसाब से किराया तय किया गया है। बैठक में अपर सचिव न्याय आरके श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधीक्षण अभियंता डीएस कुटियाल, प्राधिकरण के सचिव सनत कुमार सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button