उत्तराखंड: सतपुली में पैराग्लाइडिंग के दौरान हादसा, लैंडिंग करते समय गिरा पैराग्लाइडर
कोटद्वार I उत्तराखंड में नयारघाटी में सोमवार को पैराग्लाइडिंग ट्रायल के दौरान हुई दुर्घटना में एक पैराग्लाइडर गंभीर रूप से घायल हो गया। पैराग्लाइडर को पहले हंस अस्पताल में लाया गया, जहां पर उसकी हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। प्रशासन ने उसे हेलीकॉप्टर के माध्यम से एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेज दिया।
रविवार को नयार घाटी के बिलखेत में पैराग्लाइडिंग ट्रायल चल रहा था, इसी दौरान लैंडिंग करते समय एक पैराग्लाइडर शुभांग शरण रतूड़ी गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद उसे अन्य साथी निकटवर्ती द हंस फाउंडेशन अस्पताल लेकर पहुंचे।
प्राथमिक उपचार के बाद उसे देहरादून के हायर सेंटर में भेजा गया। हंस अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एचएस मिन्हास ने बताया कि पैराग्लाइडर्स की कमर में चोटें आई हैं। बेहतर इलाज के लिए उसे रेफर किया गया है।
321 सैलानियों ने टिहरी झील का दीदार
पर्यटन दिवस और वीकेंड पर टिहरी झील पर्यटकों से गुलजार रही। सुबह से ही बोटिंग करने के लिए सैलानियों का टिहरी झील पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया। रविवार को 321 सैलानियों ने झील में रोमांच का सफर किया। पर्यटकों की एकाएक बढ़ती संख्या से बोट व्यवसायियों और व्यापारियों के चेहरे भी खिल उठे। धनोल्टी और काणाताल क्षेत्र में भी अन्य दिनों की अपेक्षाकृत पर्यटन दिवस पर सैलानी सैर सपाटे के लिए पहुंचे हैं।
रविवार को देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, श्रीनगर, पौड़ी और रुद्रप्रयाग से बड़ी संख्या में सैलानी झील में बोटिंग का लुत्फ उठाने यहां पहुंचे थे। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी रविवार को झील में बोटिंग का लुत्फ उठाया। श्री गंगा भागीरथी बोट यूनियन के संरक्षक कुलदीप पंवार ने बताया कि रविवार को शाम चार बजे तक 321 सैलानियों ने झील में रोमांच का सफर किया।
पर्यटक स्थल धनोल्टी और काणाताल क्षेत्र में भी धीरे-धीरे पर्यटकों की चहल कदमी बढ़नी शुरू हो गई है। होटल व्यवसायी दीपक गुसाईं ने बताया कि तीन-चार दिनों से प्रतिदिन 15-20 पर्यटक धनोल्टी पहुंच रहे हैं, लेकिन रात को घर लौट जा रहे है। तपेंद्र बेलवाल के बताया कि पर्यटकों के धनोल्टी पहुंचने पर अब सभी होटल, ढाबा, रेस्टोरेंट खुल चुके हैं।