राष्ट्रीय

मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आज से एक सप्ताह तक सेवा कार्यों की शुरुआत करेगी भारतीय जनता पार्टी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70 वें जन्मदिन पर बीजेपी आज से एक सप्ताह तक सेवा कार्यों का संचालन करेगी. आज से 20 सिंतबर तक सेवा कार्यों का सिलसिला चलेगा. चूंकि इस बार कोरोना की गंभीर चुनौती है तो पार्टी ने कोविड संक्रमितों को प्लाज्मा की व्यवस्था के लिए रक्तदान शिविरों के आयोजन करने के निर्देश दिए हैं.

कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश

राष्ट्रीय स्तर से लेकर प्रदेश, जिला और मंडल स्तर पर सेवा कार्य होंगे. प्रधानमंत्री मोदी का 70वां जन्मदिन होने पर हर मंडल में कम से कम 70 जरूरतमंदों की सेवा करने का निर्देश है. दिव्यांगों के लिए भी शिविर आयोजित कर उन्हें जरूरी उपकरण दिए जाएंगे.

बीजेपी ने ट्वीट कर जानकारी दी है, ‘’बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 14 सितंबर 2020 को गौतमबुद्ध नगर, उत्तर प्रदेश के छपरौली गांव से प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी के जन्मदिवस (17 सितंबर) के शुभ अवसर पर आयोजित सेवा सप्ताह कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.’’

17 सितंबर को होता है पीएम मोदी का जन्मदिन

गौरतलब है कि पीएम मोदी का जन्मदिन 17 सितंबर को होता है. पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर बीजेपी हर साल सेवा से संबंधित कार्यों का संचालन करती है.

Related Articles

Back to top button