उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: राजकीय मेडिकल कॉलेजों में 24 घंटे होगी कोरोना सैंपलों की जांच

देहरादून I उत्तराखंड में कोविड जांच बढ़ाने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेजों में स्थापित प्रयोगशालाओं में 24 घंटे टेस्ट किए जाएंगे। स्वास्थ्य विभाग ने प्रतिदिन 10 हजार लोगों की जांच करने का लक्ष्य रखा है।

वर्तमान में प्रतिदिन औसतन सात से आठ हजार सैंपलों की जांच हो रही है। अब तक प्रदेश में तीन साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 15 मार्च को देहरादून में मिला था।

उस समय प्रदेेश में कोविड जांच की एक भी प्रयोगशाला नहीं थी। सैंपलों को जांच के लिए बाहर भेजना पड़ता था। प्रदेश में कोरोना जांच के लिए पहली लैब राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में बनी। वर्तमान में प्रदेश में पांच सरकारी और पांच निजी पैथोलॉजी लैब हैं, जो कोरोना सैंपलों की जांच कर रही हैं।

जांच दायरा बढ़ाने पर फोकस

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकार का जांच दायरा बढ़ाने पर फोकस है। इसके लिए राजकीय मेडिकल दून, हल्द्वानी और श्रीनगर गढ़वाल में स्थापित लैब में चौबीस घंटे सैंपल जांच किए जाएंगे।

पूरे प्रदेश में रोजाना नौ से दस हजार सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। जिसमें से जांच सात से आठ हजार की हो रही है। प्रदेेश में जांच के लिए लंबित सैंपलों की संख्या 20 हजार हो गई है।

प्रभारी सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय का कहना है कि प्रदेश में प्रतिदिन 10 हजार सैंपल जांच करने का प्रयास किया जा रहा है। राजकीय मेडिकल कॉलेज में चौबीस घंटे टेस्ट किए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button