उत्तराखंड
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में तेज बारिश से सहमे लोग, बदरीनाथ हाईवे कई जगह बंद
चमोली । उत्तराखंड के चमोली जिले में मंगलवार रात से जारी बारिश बुधवार की सुबह थम गई। बदरीनाथ हाईवे पागलनाला, गुलाबकोटी, कोडिया, भनेरपानी, बाजपुर में मलबा आने से बंद पड़ा हुआ है।
जिले में पहाड़ी से भूस्खलन होने से गोपेश्वर के समीप सिरोखोमा गांव में गोशाला दब गई। मलबे पांच मवेशी दब गए हैं। यह गोशाला कमला देवी की है।
थराली, देवप्रयाग, नारायणबगड़ में मंगलवार रात हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों को डरा दिया। बुधवार सुबह बारिश बंद होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। बारिश से अलकनंदा और पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। साथ ही ऊपरी इलाकों में भूमि कटाव व डंपिंग जोन की मिट्टी के कारण नदियों का पानी मटमैला हो गया है।