पीएम मोदी द्वारा राम मंदिर के शिलान्यास पर सपा ने जताई आपत्ति, BJP से मिला करारा जवाब
नई दिल्ली। अयोध्या नगरी में बनने वाले भगवान राम के भव्य मंदिर के शिलान्यास को लेकर केंद्र सरकार की तरफ से तारीख का ऐलान हो गया है। 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का भूमि पूजन कर शिलान्यास करेंगे। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्री भी शामिल रहेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी को भी आमंत्रित किया है। यह पूरा कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के तहत किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 5 अगस्त को सुबह 11 बजे से डेढ़ के बीच यह पूरा कार्यक्रम किया जाएगा।
इस घोषणा से सोशल मीडिया पर जहां रामभक्त खुशी मना रहे हैं, वहीं समाजवादी पार्टी ने इस मामले में भी राजनीति कर दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शिलान्यास किए जाने पर किसी राजनैतिक दल का बयान नहीं आया लेकिन समाजवादी पार्टी ने इस पर आपत्ति जताकर अपनी किरकिरी करा ली। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व राज्यमंत्री आईपी सिंह ने एक ट्वीट किया। इसमें उन्होंने लिखा- राम मंदिर का शिलान्यास किसी सिद्ध पुरुष द्वारा किया जाना चाहिए, राम मंदिर सनातन सभ्यता का सबसे बड़ा प्रतीक है, भाजपा का कोई संस्थान नहीं है कि मोदी उसका शिलान्यास करेंगे।
आईपी सिंह पहले तो अपने इस ट्वीट को लेकर सोशल मीडिया पर घिर गए। यूजर्स ने उनकी जमकर खिंचाई कर डाली