कोरोना से डिप्रेशन: पॉजिटिव हीरा व्यापारी ने परिवार में संक्रमण फैलने के डर से खुदकुशी की
सूरत. लंबे हनुमान रोड पर रहने वाले 65 वर्षीय हीरा व्यापारी ने कोरोना का संक्रमण परिवारवालों में फैलने के डर से आत्महत्या कर ली। रविवार को कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हीरा व्यापारी चुपचार घर से निकल गया और ब्रिज पर मोपेड खड़ी करके तापी में कूद गया। सोमवार को सुबह मोपेड तापी नदी के ब्रिज पर मिली। दो दिन की खोजबीन के बाद तापी से हीरा व्यापारी का शव मिला। कोरोना से अब तक दो हीरा व्यापारी आत्महत्या कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार वराछा में लंबे हनुमान रोड पर स्थित हैप्पी पैलेस में रहने वाले विनोदभाई चतुरभुजभाई खख्खर अमेरली जिले के तलाला के मूल निवासी थे और हीरे का कारोबार करते थे। मृतक विनोदभाई के बेटे सार्थक ने बताया कि वे कुछ दिनों से बीमार थे। रविवार को रात 9 बजे सिटी स्केन कराने के बाद सो गए थे। रात को एक बजे आई रिपोर्ट में 20 प्रतिशत कोरोना का असर दिखाई दिया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को सुबह 7 बजे घर में सब सो रहे थे, तभी मोपेड लेकर कहीं चले गए। उन्हें रिपोर्ट की कोई जानकारी नहीं थी। मंगलवार को तापी से उनका शव पाया गया। फायर विभाग की टीम सोमवार से ही तापी नदी में तलाश कर रही थी। मंगलवार काे कर्मनाथ महादेव मंदिर के पास तापी में विनोदभाई का शव मिला। ज्ञातव्य है कि पिछले हफ्ते भी एक हीरा कारोबारी ने कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उधना रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। कोरोना के डर और संक्रमण से परिवार को बचाने के लिए अब तक दो हीरा व्यापारी आत्महत्या कर चुके हैं। कोरोना से लोगों में डर है।