महाकुंभ 2021: हरिद्वार समेत चार जिलों में 235 हेक्टेयर प्राइवेट भूमि अधिग्रहण करने की तैयारी
हरिद्वार I हरिद्वार में 2021 में प्रस्तावित महाकुंभ के लिए चार जिलों की 235 हेक्टेयर प्राइवेट भूमि को अधिग्रहण करने की कार्रवाई प्रशासन ने शुरू कर दी है। इन जिलों के प्रशासन ने संबंधित भूमि के अधिग्रहण की जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर अपने प्रस्ताव शासन को भेज दिए हैं। अधिग्रहण करने वाली इस जमीन पर 80 पार्किंग स्थल बनाए जाएंगे, जहां पर करीब दो लाख वाहन पार्क करने की योजना है।
कोरोना संक्रमण के चलते कांवड़ यात्रा तो स्थगित हो गई है, जबकि प्रस्तावित महाकुंभ पर खतरा अभी बरकरार है। वैसे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जूना अखाड़ा और दूसरे संतों से बात कर निर्धारित समय पर महाकुंभ कराने पर सहमति जता चुके हैं। सीएम ने कोरोना संक्रमण की स्थिति का आंकलन कर फरवरी में महाकुंभ के स्वरूप को लेकर फैसला लेने की बात भी कही है।
इसी कड़ी में कुंभ मेला प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। महाकुंभ क्षेत्र में शामिल हरिद्वार, देहरादून, पौड़ी और टिहरी में वाहनों की पार्किंग के लिए प्राइवेट भूमि को अधिग्रहित करने की तैयारी शुरू हो गई है। इन जिलों में करीब 650 हेक्टेयर भूमि तो सरकारी है, जबकि 235 हेक्टेयर प्राइवेट भूमि अधिग्रहित करनी पडे़गी।