उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: कुमाऊं में मूसलाधार बारिश, मुनस्‍यारी में पुल बहा, मलबे से दो जिलों की कई सड़कें बंद

हल्द्वानी: दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर सक्रिय हो गया है। शुक्रवार रात और शनिवार तड़के कुमाऊं के अनेक हिस्‍सों में बारिश हो रही है। हल्द्वानी में शनिवार सुबह एक घंटे तक झमाझम बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। पिथौरागढ़ के सीमांत मुनस्‍यारी में पैदल पुल बह गया है। पिथौरागढ़ और बागेश्‍वर में कई सड़कें बंद हो गई हैं। मौसम विभाग ने अगले 60 घंटों के दौरान कुमाऊं के अधिकांश हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई है। शनिवार और रविवार को नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है।

शनिवार की बारिश के बाद पिछले दिनों से जारी उमस से राहत मिली है। इससे पहले शुक्रवार को हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा। बीते दिन के मुकाबले अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे आ गया है। मुक्तेश्वर में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम 16.3 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। तराई के बाजपुर में तेज हवाओं के साथ बारिश की सिल‍सिला शुरू हो गया है। पर्यटन नगरी नैनीताल में भी सुबह से बारिश हो रही है। बारिश का सिल‍सिला जारी रहने वाला है। बागेश्‍वर में शुक्रवार रात से हो रही बारिश के कारण तीन सड़कें बंद हो गई हैं। अल्‍मोड़ा जिले में भी बारिश शुरू हो गई है। घाटी वाले इलाकों में कोहरा छाया हुआ है। बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल हो गई है।

Related Articles

Back to top button