उत्तराखण्ड: शहरी बेरोजगारों को आत्मनिर्भर बनाएगा आजीविका मिशन, सस्ते ब्याज दरों पर मिलेगा लोन
हल्द्वानी: शहरी बेरोजगार युवाओं के लिए स्वरोजगार शुरू करने का अच्छा अवसर है। दीनदयाल अंत्योदय शहरी आजीविका मिशन (डेएनयूएलएम) के तहत शहरी बेरोजगारों को लोन मुहैया कराया जा रहा है। व्यक्तिगत के लिए दो लाख और महिला समूह दस लाख रुपये तक बैंक लोन ले सकते हैं। योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
योजना के तहत शहरी विकास विभाग बैंक ब्याज में सब्सिडी प्रदान करता है। व्यक्तिगत के लिए दो लाख, चार-पांच लोगों के समूह के लिए दस लाख व महिला स्वयं सहायता समूहों को दस लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। पहली दो श्रेणी में लाभार्थी को सात फीसद, जबकि तीसरी श्रेणी के लिए चार फीसद ब्याज देना होता है। शेष ब्याज शहरी विकास विभाग देगा। डेयरी व परिवहन को छोड़कर कोई भी व्यवसाय के लिए आवेदन किया जा सकता है।
इस तरह करें आवेदन
ऐसे व्यक्ति या समूह जिन्होंने पहले किसी योजना का लाभ नहीं लिया है वह इसके लिए योग्य हैं। सादे कागज में आवेदन पत्र बनाकर शपथपत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, आय प्रमाण के साथ नगर निगम में डेएनयूएलएम के कार्यालय में जमा कराया जा सकता है। शपथ पत्र पहले किसी योजना का लाभ नहीं लेने की घोषणा करनी होगी। सालाना तीन लाख से कम आय वाले परिवार इसके लिए योग्य हैं।
हल्द्वानी शहर में इस बार 90 उद्यम स्थापित किए जाने हैं। 22 स्वयं सहायता समूह बनाकर महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाना है। आवेदन शुरू हो गए हैं।
-डाॅ. आइपी पंत, नगर परियोजना प्रबंधक डेएनयूएलएम