उत्तराखंड

दून मेडिकल कॉलेज की स्टाफ नर्स समेत 26 कोरोना पॉजिटिव

देहरादून । उत्तराखंड में कोरोना के मोर्चे पर अब हर दिन राहत के संकेत मिल रहे हैं। नए मरीज बेशक आ रहे हैं, पर उससे कई अधिक अब डिस्चार्ज हो रहे हैं। सोमवार को भी स्थिति कुछ ऐसी ही रही। 26 नए मरीज आए, तो उसके तीन गुणा यानि 78 स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए। प्रदेश में अब तक कोरोना के 1848 मामले आ चुके हैं। इनमें 1191 (64.4 फीसद) स्वस्थ्य होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि विभिन्न अस्पतालों व कोविड केयर सेंटरों में 619 मरीज चिकित्सकों की निगरानी में उपचार करा रहे हैं। अब तक कोरोना संक्रमित 26 मरीजों की मौत भी हो चुकी है। जबकि बारह संक्रमित मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।

प्रदेश में बीती 15 मार्च को कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया था। तीन माह की अवधि में मरीजों का आंकड़ा हर अंतराल पर बढ़ा है। पर सुकून इस बात का है कि अब लोग रिकवर भी उसी रफ्तार से हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को 1047 सैंपलों की जांच रिपोर्ट मिली है। इनमें 26 मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। देहरादून में दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल की एक स्टाफ नर्स समेत छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिनमें तीन बाहर जा चुके हैं।

Related Articles

Back to top button