उत्तराखंड

उत्तराखण्ड: क्वारंटीन सेंटर ले जाते युवक को बस उतारा और कार में ले गए, पुलिस ने पीछा कर पकड़ा, दो गिरफ्तार

देहरादून । दूसरे प्रांतों से आए लोगों को पौंधा स्थित क्वारंटीन सेंटर ले जा रही बस को कार सवार लोगों ने रास्ते में रोक लिया। इसके बाद वह क्वारंटीन होने जा रहे एक युवक को उतारकर साथ ले गए। सूचना पर पुलिस ने इनोवा कार का पीछा किया और प्रेमनगर चौक पर रोक लिया। जिसके बाद पुलिस ने युवक को क्वारंटीन सेंटर भेजकर उसको ले जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

रविवार को दूसरे प्रांतों से आए 79 लोगों को छह बसों से पौंधा स्थित क्वारंटीन सेंटर ले जाया जा रहा था। इसी बीच रास्ते में एक बस को इनोवा कार चालकों ने रोक लिया। जिसके बाद बस से उतरकर एक युवक इनोवा में बैठकर चला गया। क्वारंटीन सेंटर पहुंचने पर जब झाझरा चौकी के एसआई शिवराम को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत साथी पुलिसकर्मियों को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर इनोवा को प्रेमनगर चौक में रोक लिया।

मुकदमा दर्ज

पूछताछ करने पर पता चला कि कुआंवाला निवासी आकाश मिश्रा उज्जैन से आया था। जिसके बाद उसे क्वारंटीन सेंटर ले जाया जा रहा था। आकाश ने अपने परिजनों को फोन किया था। उसका भाई भास्कर और एक अन्य व्यक्ति दिनेश चंद कार लेकर आए और उन्होंने ही बस को बीच में रुकवाकर आकाश को साथ ले जाना चाहा था।

आकाश ने बताया कि वह क्वारंटीन सेंटर में नहीं रहना चाहता था। इसलिए उसने अपने परिजनों को फोन किया था। पूछताछ के बाद पुलिस ने आकाश को क्वारंटीन सेंटर भेज दिया और दिनेश, भास्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles

Back to top button