उत्तराखण्ड: सोमवार को मिले 37 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 958
उत्तराखंड में सोमवार को 37 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों की संख्या 958 हो गई है। जबकि सैंपल जांच रिपोर्ट में 730 नेगेटिव मिले हैं। वहीं, एक दिन में 120 संक्रमित मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया है। प्रदेश में अब तक 222 मरीज ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार सोमवार को हरिद्वार, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, नैनीताल और देहरादून में 37 कोरोना संक्रमित मिले हैं। देहरादून में संक्रमित पाए गए नौ मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है। हरिद्वार जिले में आठ संक्रमित मरीज मुंबई से आए हैं। पिथौरागढ़ में छह संक्रमित मरीजों में एक जयपुर, एक नोएडा, दो दिल्ली, एक पुणे और एक मुंबई से लौटा है। चंपावत जिले में छह संक्रमित मरीज मिले हैं। इसमें दो दिल्ली से आए हैं। चार की ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है।