मिर्ज़ा ग़ालिब की उक्त पंक्तियॉ उत्तराखण्ड होमगार्ड्स की निर्वाचन जैसे लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व को सफल बनाने में सार्थक सिद्ध होती है।
‘‘बस कि दूश्वार है हर काम का आसान होना, आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसान होना।‘‘
उत्तराखंड
अनील मकवाणा
‘‘बस कि दूश्वार है हर काम का आसान होना,
आदमी को भी मयस्सर नहीं इंसान होना।‘‘
मिर्ज़ा ग़ालिब की उक्त पंक्तियॉ उत्तराखण्ड होमगार्ड्स की निर्वाचन जैसे लोकतंत्र के महत्वपूर्ण पर्व को सफल बनाने में सार्थक सिद्ध होती है। उत्तराखण्ड राज्य के दूरस्थ जनपदों चमोली, उत्तरकाशी, अल्मोड़ा जैसे विषम पर्वतीय भौगोलिक क्षेत्रों से होमगार्ड्स को 02 दिवस में तैयार कर हिमाचल प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में निर्वाचन हेतु भेज पाना किसी चुनौती से कमतर नहीं माना जा सकता। उत्तराखण्ड होमगार्ड्स बल इस चुनौती को स्वीकार करते हुए श्री केवल खुराना, (आई0पी0एस0) कमाण्डेन्ट जनरल, होमगार्ड्स के कुशल निर्देशन में लोकतंत्र के इस महापर्व को शांति पूर्ण ढ़ग से सम्पन्न कराने में सफल हुआ है।
उत्तराखण्ड राज्य के होमगार्ड्स के द्वारा हिमाचल प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निर्विघ्न, पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने में अहम योगदान दिया, जिसमें उत्तराखण्ड राज्य के जनपद देहरादून-500, हरिद्वार-500, टिहरी-250, पौड़ी-250, ऊधमसिहनगर-250, नैनीताल-250, उत्तरकाशी-200, चमोली-150 तथा अल्मोड़ा-150 कुल 2500 होमगार्ड्स को हिमाचल प्रदेश के जनपद कांगड़ा (धर्मशाला), ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, मंड़ी, कूल्लु, शिमला, सिरमोर तथा सोलन में तैनात किया गया, जिनके पर्यवेक्षण हेतु श्री गौतम कुमार, मण्डलीय कमाण्डेन्ट, गढ़वाल मण्डल, श्री राहुल सचान, स्टाफ अधिकारी, होमगार्ड्स मुख्यालय, श्री निर्मल जोशी, जिला कमाण्डेन्ट, रूद्रप्रयाग, श्री नितिन काकेरवाल, जिला कमाण्डेन्ट, अल्मोड़ा एवं श्री मोहन चन्द्र तिवारी, जिला कमाण्डेन्ट, नैनीताल को नामित किया गया, जिनके साथ 32 वैतनिक एवं अवैतनिक कार्मिकों द्वारा सहयोग किया गया।
उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के हिमाचल प्रदेश पहुॅचने के साथ ही हिमाचल प्रदेश के ऊॅची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ। इन विषम परिस्थितियों के बावजूद भी उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के जवान खराब मौसम पर अपनी निर्वाचन ड्यूटी पर ड़टे रहें। खासकर जनपदों के नवचयनित होमगार्ड्स जिन्हें पहली बार राज्य से बाहर निर्वाचन ड्यूटी में तैनात किया गया, उन्होने बढ़चढ़कर उच्च मनोबल के साथ दिये गये दायित्वों का कर्मठता से निर्वहन किया। निर्वाचन उपरान्त उत्तराखण्ड होमगार्ड्स अपने-अपने क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान चलाया गया। होमगार्ड्स मुख्यालय द्वारा नामित पर्यवेक्षण अधिकारियों दिन-रात होमगार्ड्स बल पर सघन निगरानी रखते हुए हिमाचल प्रदेश निर्वाचन को सम्पन्न कराया गया।
हिमाचल प्रदेश विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 की अवधि दिनांकः 07.11.2022 से 14.11.2022 तक निर्धारित की गयी थी, जिसमें 1500 होमगार्ड्स की मॉग हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांकः 28.10.2022 को एवं अतिरिक्त 1000 होमगार्ड्स की मॉग दिनांकः 05.11.2022 को की गयी थी। मॉग के सापेक्ष अल्प अवधि में होमगार्ड्स विभाग द्वारा पूर्ण तैयारी के साथ 2500 होमगार्ड्स को निर्धारित तिथि में हिमाचल प्रदेश निर्वाचन हेतु रवाना किया गया एवं हिमाचल प्रदेश द्वारा निर्वाचन हेतु निर्धारित संख्या के सापेक्ष सम्बन्धित जनपदों में 2500 होमगार्ड्स को तैनात किया गया। उत्तराखण्ड होमगार्ड्स के अच्छे टर्न आउट एवं उच्च कोटि के अनुशासन के साथ हिमाचल प्रदेश निर्वाचन को सम्पन्न कराया गया। हिमाचल प्रदेश द्वारा उनके रूकने, ठहरने एवं परिवहन की व्यवस्था की गयी थी। दिनांकः 12.11.2022 को निर्वाचन की समाप्ति उपरान्त उत्तराखण्ड राज्य के 2500 होमगार्ड्स स्वयंसेवकों द्वारा अपने-अपने जनपदों में सकुशल वापसी की गयी।
हिमाचल प्रदेश शासन, हिमाचल प्रदेश पुलिस तथा प्रशासन द्वारा उत्तराखण्ड राज्य से निर्वाचन ड्यूटी हेतु उपलब्ध कराये गये 2500 होमगार्ड्स की अनुशासित तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने में किये गये योगदान की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।