उत्तराखंड

उत्तराखंड में बारिश की वजह से 107 सड़कें बंद

उत्तराखंड में बारिश की वजह से 107 सड़कें बंद हो गई हैं। इससे स्थानीय लोगों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश की वजह से राज्य के आठ राज्य मार्ग बंद हैं जबकि बड़ी संख्या में ग्रामीण सड़कें भी बंद हो गई हैं। लोनिवि के एचओडी अयाज अहमद ने बताया कि सड़कों को खोलने के लिए 244 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि सड़कों को लगातार खोलने के प्रयास चल रहे हैं लेकिन बारिश की वजह से मलबा आने से सड़कें अलग अलग स्थानों पर बंद हो रही हैं। उन्होंने कहा कि शनिवार को ही राज्य की 62 सड़कों को यातायात शुरू कराया गया है।

Related Articles

Back to top button