उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में बागियों पर भी डोरे डाल सकते हैं भाजपा और कांग्रेस

देहरादून। Uttarakhand Election 2022 विधानसभा चुनाव के नतीजे क्या रहते हैं, इसे लेकर 10 मार्च को तस्वीर साफ हो जाएगी, लेकिन राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए भाजपा व कांग्रेस, दोनों की नजर बागियों पर भी है। अगर किसी सीट पर किसी पार्टी का कोई बागी चुनाव जीतता है तो तब की परिस्थितियों के मद्देनजर संबंधित पार्टी उसके लिए रेड कार्पेट बिछा सकती है। यद्यपि, दोनों ही दल बागियों को पहले ही बाहर का रास्ता दिखा चुके हैं, लेकिन मन के कोने में उनके लिए कहीं न कहीं जगह भी रखी गई है। यानी, बहुमत जुटाने के लिए आवश्यकता पड़ी तो दोनों ही दल सबसे पहले अपने रूठों का साथ लेने का प्रयास करेंगे।

कोरोना संकट और चुनाव आयोग की बंदिशों के बीच बदली परिस्थितियों में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इस मर्तबा मतदाताओं ने पूरी तरह खामोशी ओढ़े रखी। ऐसे में राजनीतिक दल अथवा राजनीतिक विश्लेषक यह अनुमान नहीं लगा पाए कि हवा का रुख किस तरफ है। ये बात अलग है कि 14 फरवरी को मतदान होने के बाद आए इसके अधिकृत आंकड़ों का विश्लेषण कर सभी दल और प्रत्याशी अपने-अपने हिसाब से इनकी व्याख्या कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button