किस सीट पर तय करनी होगी सबसे अधिक पैदल दूरी, कहां रखी जाएगी विशेष नजर; यहां मिलेगी रोचक जानकारी
देहरादून। Uttarakhand Vidhan Sabha Election 2022 उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान में अब सिर्फ पांच दिन बचे हुए हैं। राजनीतिक दल भी जोर-शोर से आम जनता तक पैठ बनाने में जुटे हुए हैं। इन सबके बीच विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी कुछ रोचक बातें भी सामने आ रही हैं। आपको बतातें हैं कि किस सीट पर सबसे अधिक पैदल दूरी तय करनी पड़ेगी और किन क्षेत्रों में रखी जाएगी विशेष नजर और भी कई महत्वपूर्ण बातें…
खानपुर मतदेय स्थल में सबसे अधिक मतदाता
प्रदेश में मतदाताओं के लिहाज से सबसे अधिक मतदाताओं वाला केंद्र खानपुर विधानसभा का नगला इमरती और जसपुर विधानसभा का गढ़ी नेगी मतदेय स्थल है। इन दोनों मतदेय स्थलों में 1248 मतदाता है। सबसे कम मतदाताओं वाला मतदेय स्थल कोटद्वार विधानसभा का ढिकाला मतदेय केंद्र है। यहां कुल 14 मतदाता हैं।
बदरीनाथ विधानसभा में सबसे अधिक पैदल दूरी
प्रदेश में सबसे अधिक पैदल दूरी का मतदेय स्थल बदरीनाथ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय डुमक है। इसकी पैदल दूरी 20 किमी है। यह गोपेश्वर सड़क मार्ग से 55 किमी की दूरी पर है। धारचूला विधानसभा के अंतर्गत आने वाला राजकीय प्राथमिक विद्यालय कनार की पैदल दूरी 18 किमी है। वहीं पुरोला विधानसभा के अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय कलाप की पैदल दूरी 13 किमी है। जिला मुख्यालय से सबसे अधिक दूरी उत्तरकाशी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौडा मतदेय केंद्र की है। इसकी दूरी 256 किमी है। प्रदेश के नौ मतदेय स्थल हैं जिनके लिए पोलिंग पार्टियों को 15 से 20 किमी की पैदल दूरी नापनी पड़ेगी। 10 से 15 किमी की पैदल दूरी वाले 24 मतदेय स्थल हैं।