Aadhaar Card: कहीं गलत हाथों में तो नहीं लग गया है आपका आधार कार्ड? इस तरह चेक करें इसकी History
Aadhaar Card History Check: आधार कार्ड आजकल देश में सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक हो गया है. आधार कार्ड और पैन कार्ड (PAN Card) का इस्तेमाल पिछले कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. पैन कार्ड का इस्तेमाल वित्तीय कामों के लिए किया जाता है. वहीं आधार कार्ड का इस्तेमाल पहचान पत्र के रूप में ज्यादातर यूज किया जाता है. पिछले कुछ सालों में देश में डिजिटलाइजेश बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में आधार कार्ड का इस्तेमाल स्कूल में एडमिशन से लेने से लेकर अस्पताल तक हर जगह इसका इस्तेमाल होता है. यह आज के समय में सबसे जरूरी आईडी के रूप में इस्तेमाल होने लगा है.
आधार कार्ड की उपयोगिता को देखते हुए सरकार ने आधार कार्ड को कई जरूरी सेवाओं में भी लिंक करने को कहा है. ऐसे में कई बार हमें खुद को पता नहीं होता है कि हमारा आधार कार्ड किन-किन बैंक अकाउंट (Bank Account) और डॉक्यूमेंट से लिंक है. इस कारण कई बार इसका गलत इस्तेमाल हो जाता है. ऐसे में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI ने यह सुविधा दी है जिसके द्वारा यह पता लगाया जा सकता है कि आधार कार्ड की आईडी का उपयोग कहां-कहा किया जा सकता है. तो चलिए हम आपको कुछ आसान स्टेप्स के बारे में बताते हैं जिससे आप आसानी से आधार कार्ड यूज करने की हिस्ट्री की जांच कर सकते हैं. वह स्टेप्स हैं-
आधार कार्ड की हिस्ट्री जांच करने का तरीका-
-आधार कार्ड के हिस्ट्री की जांच करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uidai.gov.in पर क्लिक करें.
-इसके बाद My Aadhaar के ऑप्शन पर क्लिक करें.
-इसके बाद Aadhaar Services ऑप्शन के नीचे, Aadhaar Authentication History पर क्लिक करें.
-इसके बाद आपके सामने एक विंडो खुलेगा जिसमें 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें.
-इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें.
-इसके बाद OTP दर्ज करें.
-इसके बाद आपके सामने आधार की हिस्ट्री ओपन हो जाएगी और बाद में इसे डाउनलोड करें.
-अगर किसी गलत व्यक्ति ने अपने आधार का प्रयोग किया है तो उसे तुरंत रिपोर्ट करें.
-ध्यान रखें कि आधार एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है तो इसकी हिस्ट्री की जांच समय-समय पर करते रहें.