राष्ट्रीय

‘निजी विदेश यात्रा’ से कब लौटेंगे राहुल गांधी? 5 राज्‍यों में विधानसभा चुनावों से पहले उठ रहे सवाल, सामने आई ये जानकारी

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश दौरे को लेकर उठ रहे सवालों के बीच अब जानकारी सामने आ रही है कि वह जनवरी के दूसरे सप्‍ताह में देश लौट सकते हैं। कांग्रेस नेता यूं तो ‘निजी विदेश यात्रा’ पर हैं, जिसमें किसी को गुरेज नहीं है, लेकिन ऐसे समय में जबकि पार्टी चुनावी राजनीति के लिहाज से सबसे खराब दौर से गुजर रही है और पांच राज्‍यों में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां उफान पर हैं, राहुल गंधी के ‘निजी विदेश दौरे’ को लेकर कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं में भी दबी जुबान से चर्चा होने लगी है, जबकि बीजेपी तो पहले से ही इसे लेकर कांग्रेस नेता पर सियासी हमले करती रही है।

राजनीतिक हलकों में ऐसी चर्चा है कि जब कभी पार्टी को राहुल गांधी की सबसे अधिक जरूरत होती है, वह चुनावी अभियानों को बीच में ही छोड़कर विदेश दौरे पर चले जाते हैं। मौजूदा वक्‍त में पांच राज्‍यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते भी यही सवाल उठ रहे हैं, जब पार्टी को उनकी सबसे ज्‍यादा जरूरत महसूस हो रही है।

Related Articles

Back to top button