उत्तराखंड

उत्तराखंड चुनाव: पूर्व सीएम हरीश रावत ने रैली में रखा चुनावी एजेंडा, जनता से किए ये वायदे भी

देहरादून। उत्तराखंड में कांग्रेस के सबसे बड़े चेहरे पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने विजय सम्मान रैली के दौरान स्वयं का चुनावी एजेंडा भी रखा। हरदा ने कांग्रेस की सरकार बनने पर उत्तराखंड को माडल राज्य बनाने का वादा किया तो उत्तराखंडियत की पहचान को बरकरार रखने का भी। साथ ही सैन्य मतदाताओं को लुभाने का प्रयास भी उन्होंने किया।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में हुई विजय सम्मान रैली के माध्यम से कांग्रेस ने राज्य में चुनावी शंखनाद किया। इस कड़ी में अक्सर उत्तराखंडियत पर जोर देने वाले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपना एजेंडा रखते हुए कहा कि सरकार बनने पर राज्य के गांवों से पलायन की रोकथाम को प्रभावी कदम उठाए जाएंगे तो महंगाई के बोझ को भी कम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिकों के लिए कांग्रेस ने पहले भी अनेक काम किए हैं और आगे भी करेगी।

Related Articles

Back to top button