राष्ट्रीय
ला नीना के प्रभाव से Nainital में इस बार जल्द हो सकती है बर्फबारी, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का इंतजार
पिथौरागढ़: तीन दिवसीय दौरे पर पिथौरागढ़ पंहुचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को जिला मुख्यालय के चंडाक रोड स्थित वरदायिनी मंदिर परिसर में आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में प्रतिभग किया। इस दौरान उन्होंने 100 फीट ऊंचाई के तिरंगे झंडे का लोकार्पण करते हुए राष्ट्रीय ध्वज फहराया। जिसके बाद राष्ट्र गान गाया और सलामी ली।
इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह देव और वीरों की भूमि है, तिरंगा हमारे युवाओं में देश भक्ति एवं प्रेरणा का कार्य करेगा। तिरंगा फहराने से यह सभी के मानस पटल एवं स्मृति पर रहेगा तथा युवाओं में देशभक्ति की भावना को बढ़ाएगा। इसलिए यह तिरंगा फहराया गया है। सीएम ने कहा कि तिरंगा हमारी आन बान शान को मजबूत करने का काम करेगा।