उत्तराखंड
उत्तराखंड में नई रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी भाजपा
देहरादून। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा अब राज्य में चुनावी माहौल गर्माने की तैयारी में जुट गई है। इस कड़ी में पार्टी ने नई रणनीति के अंतर्गत माहभर के कार्यक्रम तय कर दिए हैं। बुधवार को ‘घर घर भाजपा, हर घर भाजपा’ जनसंपर्क अभियान से इसकी शुरुआत भी हो गई। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के अनुसार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 15 अथवा 16 नवंबर को कुमाऊं क्षेत्र का दौरा प्रस्तावित है। इस दौरान वह जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि इसी माह सभी 252 मंडल इकाइयों के सम्मेलन, 14 जिला इकाइयों की कार्यसमिति की बैठकें व सभाएं होंगी। प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भी इसी माह देहरादून में प्रस्तावित है।