उत्तराखंड

धामी मंत्रिमंडल की बैठक आज देर शाम सचिवालय में, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले

देहरादून। पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल की बैठक गुरुवार देर शाम सचिवालय में होगी। बैठक में राशन विक्रेताओं का लाभांश बढ़ाने, कार्मिकों के डीए में वृद्धि समेत कई फैसले लिए जा सकते हैं। राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं को भी मंत्रिमंडल अमलीजामा पहना सकता है। खेल, तकनीकी शिक्षा, वित्त, खाद्य विभाग, राजस्व समेत विभिन्न विभागों के मामलों पर बैठक में चर्चा होगी।

उत्तराखंड जनजाति महोत्सव आज से

उत्तराखंड के राज्य स्थापना दिवस और बिरसा मुंडा जन्मदिवस के अवसर पर केंद्रीय जनजातीय मंत्रालय के सहयोग से जनजाति शोध संस्थान एवं संग्रहालय उत्तराखंड तीन दिवसीय उत्तराखंड जनजाति महोत्सव का आयोजन कर रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को केंद्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। देहरादून के ओएनजीसी चौक के निकट डा बीआर अंबेडकर स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में तीन दिवसीय प्रदर्शनी लगाई जाएगी और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button