भाजयुमो ने फूंका हरीश रावत का पुतला, पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा को पंजाबी भाई बताने पर जताई आपत्ति
देहरादून : कैंट विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) कार्यकर्त्ताओं ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा को पंजाबी भाई बताने पर कड़ी आपत्ति जताई है। कार्यकत्र्ताओं ने विरोध जताते हुए बल्लीवाला चौक पर हरीश रावत का पुतला दहन किया।
बुधवार को भाजपा नेता अमित कपूर के नेतृत्व में भाजयुमो कार्यकत्र्र्ता बल्लीवाला चौक पहुंचे। इस दौरान अमित कपूर ने कहा कि उत्तराखंड के पांच जवान सीमा पर शहीद हो गए, जिससे पूरा प्रदेश गमगीन है। वहीं, हरीश रावत पाकिस्तानी आर्मी चीफ बाजवा को अपना पंजाबी भाई बता रहे हैं। यही कारण है कि उन्होंने सरहद पर पाकिस्तान की करतूतों की निंदा नहीं की। दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने अपने इतिहास से कुछ नहीं सीखा। आरोप लगाया कि उत्तराखंड के शहीदों का अपमान किया जाना, बेहद निंदनीय है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम नेगी, अभिषेक शर्मा, शेखर नौटियाल, संतोष कोठियाल, अतुल बिष्ट, डा. उदय सिंह आदि उपस्थित थे।