भाजपा में शामिल हुए विधायक राजकुमार की सदस्यता पर संकट, कांग्रेस ने दी याचिका

देहरादून। कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले पुरोला विधायक राजकुमार की विधानसभा की सदस्यता पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने विधायक के खिलाफ दल बदल विरोधी कानून के तहत कार्रवाई की मांग को लेकर विधानसभा सचिवालय में याचिका प्रस्तुत की है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने याचिका मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इस सिलसिले में जल्द प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
पुरोला से कांग्रेस विधायक राजकुमार और धनोल्टी से निर्दलीय विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने हाल में दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली थी। तब से इन विधायकों की सदस्यता को लेकर संशय गहराने लगा था। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस प्रकरण को तूल देने के साथ विधानसभा में याचिका प्रस्तुत करने की बात कही थी। इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने बुधवार को विधानसभा पहुंचकर विधायक राजकुमार के खिलाफ विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल को याचिका सौंपी। याचिका में विधायक राजकुमार की सदस्यता समाप्त करने और आगामी चुनाव के लिए उन्हें अयोग्य घोषित करने का आग्रह किया गया है।