उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में कुमाऊं समेत कुछ इलाकों में पड़ सकती हैं तेज बौछार

देहरादून। उत्तराखंड में मौसम ने फौरी राहत दी है। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बारिश का सिलसिला फिलहाल थमा हुआ है और चटख धूप खिल रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में अब भी कहीं-कहीं भूस्खलन मुश्किलें बढ़ा रहा है। भूस्खलन के कारण यमुनोत्री मार्ग ब्रह्मखाल में दो दिन से बंद है। अन्य सभी मार्गों पर यातायात सुचारू है। उधर, बागेश्वर में बारिश के कारण दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कुमाऊं समेत कुछ इलाकों में कहीं-कहीं तेज बौछार पड़ सकती हैं।

पिछले तीन दिन से उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला कुछ थमा है। देहरादून, नैनीताल समेत कुमाऊं मंडल के कुछ इलाकों में जरूर तेज बौछार का क्रम बना हुआ है, लेकिन गढ़वाल के ज्यादातर हिस्सों में चटख धूप खिल रही है। कुछ जगह भूस्खलन अब भी जारी है। उधर, बागेश्वर में भारी बारिश के कारण दो मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन प्रभावित परिवारों को पड़ोसियों के यहां शरण लेनी पड़ी।

Related Articles

Back to top button