उत्तराखंड

उत्‍तराखंड में हवाई सेवाओं के लिए बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण पर जोर, पढ़िए पूरी खबर

देहरादून। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के लिए बुनियादी ढांचे के सुदृढ़ीकरण संबंधी कार्यों में तेजी लाए जाने पर जोर दिया है। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भी भेजे हैं, जिनमें उन्होंने जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तार के अलावा विभिन्न स्थानों पर स्थित हेलीपैड के उच्चीकरण समेत अन्य बिंदुओं की तरफ ध्यान दिलाते हुए इस दिशा में कदम उठाने को कहा है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुछ समय पहले दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री सिंधिया से मुलाकात कर राज्य में हवाई सेवाओं के विस्तार समेत कई मसलों पर चर्चा की थी। साथ ही शासन ने भी विमानन क्षेत्र से जुड़े विषयों को लेकर केंद्र को पत्र भेजे थे। इसी कड़ी में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में बताया है कि जौलीग्रांट (देहरादून) एयरपोर्ट में रनवे विस्तार, नए टर्मिनल भवन की स्थापना समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं के लिए करीब ढाई सौ एकड़ भूमि की जरूरत पड़ेगी।

Related Articles

Back to top button