उत्तराखंड

राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के एनसीसी कैडेट्स ने 84 बटालियन एनसीसी कमानके अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंहजी के निर्देशन अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया।

Anil Makwana

रुड़की

रिपोर्टर – मेहुल पाल

राजकीय इंटर कॉलेज रुड़की के एनसीसी कैडेट्स ने 84 उत्तराखंड बटालियन एनसीसी रुड़की के कमान अधिकारी कर्नल राजेन्द्र सिंह जी के निर्देशन में आयोजित फिट इंडिया कार्यक्रम के अंतर्गत फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया। एनसीसी प्रभारी श्री राम कुमार ने क्रेडिटस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जिसमें एनसीसी के लगभग 85 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया यह रन विद्यालय के मेन गेट से प्रारंभ होकर बीएसएम तिराहा, मालवीय चौक से होकर गणेशपुर पुल स्थित शहीद दुर्गा मल्ल चौक पर संपन्न हुई ,साथ ही एनसीसी प्रभारी ने कैडेट्स को जीवन में व्यायाम वह योग के प्रति जागरूक किया कैडेट्स को बताया कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है ,और यदि देश का युवा स्वस्थ रहेगा तो देश हमेशा तरक्की करेगा इस अवसर पर सीनियर कैडेट्स अनितपाल ,शौर्य प्रताप, भरत सिंह चौहान, कन्हैया गुलाटी ,अनस खान ,साकिब ,अफजाल सुहैब ,राजन ,महेश, आर्यन,यीशु ,अभिषेक, दीपक और विनय कर्णवाल के अतिरिक्त 70 कैडेट्स उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button