अजय भट्ट के स्वागत कार्यक्रम के दौरान विधायक व पूर्व दर्जा मंत्री के बीच कोहनी वार, वीडियो वायरल
लालकुआं : केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट के स्वागत में बुधवार को निकाली गई जन आशीर्वाद रैली के दौरान लालकुआं विधायक नवीन दुम्का और पूर्व दर्जा मंत्री हेमंत द्विवेदी के बीच कोहनी वार चर्चाओं में आ गया। बुधवार से ही इंटरनेट मीडिया पर विधानसभा सीट से दावेदारी से जोड़कर देखा जा रहा यह मुद्दा सबकी जुबान पर है। इसको लेकर वीडियो व फोटो इंटरनेट मीडिया पर लगातार शेयर किए जा रहे हैं।
बुधवार को जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान रथ पर केंद्रीय मंत्री भट्ट के बराबर में खड़े होने को लेकर पूर्व दर्जा मंत्री द्विवेदी और विधायक दुम्का के बीच कोहनी वार हो गया। जिसे मौके पर मौजूद पत्रकारों व कार्यकर्ताओं अपने कैमरों व मोबाइल में कैद कर लिया। वायरल हुए वीडियो में दिख रहा है कि रथ में पहले से ही सवार दर्जा मंत्री के पीछे से अचानक विधायक आते हैं।
वह अपनी कोहनी से दर्जा मंत्री को पीछे धकेलते हुए जनता का अभिवादन करने लगते हैं। उस दौरान ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस दृश्य को लेकर चर्चा शुरू कर दी थी लेकिन गुरुवार को कई कार्यकर्ताओं ने इसे फेसबुक और वाट्सएप ग्रुप में वायरल कर दिया। समाचार पोर्टलों में भी यह चलने लगा। मामले को 2022 में विधानसभा सीट से दावेदारी से जोड़कर भी देखा जा रहा है।