उत्तराखंड

कांग्रेस प्रदेश मीडिया प्रभारी लैतफलांग ने कार्यकर्ताओं को दिया विधानसभा चुनाव जीतने का मंत्र

हल्द्वानी : विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस की उत्तराखंड चुनाव मीडिया प्रभारी जरिता लैतफलांग ने कार्यकर्ताओं को चुनाव जीतने के मंत्र दिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर गांव में जाकर ज्वलंत मुद्दों को उठाएं। जनता को बताएं कि सरकार कैसे उनके अधिकारों का हनन कर रही है। रोजगार, शिक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य के नाम पर खिलवाड़ हो रहा है। भाजपा सरकार ने सिर्फ आम जनता को ठगने का काम किया है। इस सरकार ने सिर्फ मुख्‍यमंत्री बदलने का काम किया है, और कुछ नहीं

सोमवार को स्वराज आश्रम में आयोजित बैठक में बैठक में लैतफलांग ने कहा कि विधानसभा चुनाव में जाने के लिए पार्टी तैयार है। इसके लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा। सबसे अधिक जरूरी है कि गांव क्षेत्र के अहम मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाए। मीडिया कमेटी के सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांव के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्ति की समस्याओं का पूरा खाका तैयार करें। ताकि कांग्रेस पार्टी इन मुद्दों को प्रमुखता से उठा सके। उन्होंने कुमाऊं भर के सभी जिलों के जिला कोऑर्डिनेटरों को निर्देशित किया कि वह स्थानीय मुद्दों पर जिला स्तर पर पत्रकारों वार्ता कर समस्याओं को उजागर करें। इस दौरान उन्होंने मीडिया कमेटी की भूमिका पर भी विस्तार से चर्चा की।

Related Articles

Back to top button