गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड में करेंगे ‘घसियारी’ की लांचिंग, जानिए योजना के बारे में सबकुछ
देहरादून। पर्वतीय क्षेत्र की महिलाओं के लिए उत्तराखंड सरकार की ओर से संचालित की जाने वाली घसियारी कल्याण योजना की लांचिंग अगले माह केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। इस मौके पर 670 बहुद्देश्यीय सहकारी समितियों के कंप्यूटराइजेशन का उद्घाटन भी किया जाएगा। सहकारिता मंत्री डा धन सिंह रावत की अध्यक्षता में शनिवार को विधानसभा में हुई विभागीय समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गई।
सहकारिता मंत्री डा रावत के अनुसार यह कार्यक्रम पौड़ी अथवा अल्मोड़ा में से किसी एक स्थान पर किया जाएगा। जगह का निर्धारण शीघ्र किया जाएगा। घसियारी कल्याण योजना के तहत 20 हजार महिलाओं को घसियारी किट प्रदान की जाएंगी। उन्होंने अधिकारियों को इन योजनाओं की लांचिंग के मद्देनजर तैयारियां करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दीनदयाल उपाध्याय सहकारिता किसान कल्याण योजना के तहत 15 सितंबर से 30 अक्टूबर तक हर ब्लाक मुख्यालय में किसानों को शून्य ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जाएगा।