पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज, ‘सदैव अटल’ स्थल पहुंचकर राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने किया नमन
नई दिल्लीः देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि आज है. इस दौरान देश आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक याद कर रहा है. पूर्व प्रधानमंत्री की याद में अटल समाधि पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद हैं.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री वाजपेयी का दिल्ली के एम्स अस्पताल में 16 अगस्त, 2018 को निधन हो गया था. उन्हें साल 2015 में भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था.
अटल बिहारी वाजपेयी एकमात्र ऐसे नेता थे, जिन्होंने जवाहर लाल नेहरू के बाद प्रधानमंत्री पद तीन बार संभाला. पूर्व पीएम वाजपेयी का जन्म मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 25 दिसंबर, 1924 को हुआ था.
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 6.45 बजे अटल समाधि स्थल ‘सदैव अटल’ पर शुरु हो चुका है. समाधि स्थल पर पहुंचकर पीएम मोदी और राष्ट्रपति समेत तमाम नेता उन्हें श्रद्धापूर्वक याद करेंगे.
वहीं लखनऊ में वाजपेयी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 10 बजे लोकभवन में पूर्व पीएम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे.
वहीं लखनऊ में ही पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की तीसरी पुण्यतिथि पर आज शाम 5.30 बजे ‘मेरी यात्रा-अटल यात्रा नामक नाटक का मंचन किया जाएगा’. अटल बिहारी बाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन की तरफ से KGMU के अटल बिहारी बाजपेयी कन्वेंशन सेन्टर में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल होंगे. इस मौके पर अटल जी के साथ काम करने वाले 15 लोगों को सम्मानित किया जाएगा.