उत्तराखंड

पालिसी के नाम पर किसान से सढ़े तीन करोड़ की धोखाधड़ी करने वाला गिरफ्तार

रुद्रपुर : रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस बीमा पालिसी के नाम पर हल्द्वानी निवासी व्यक्ति से 3.50 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले ठग को साइबर थाना पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से एक मोबाइल, चार डेबिट कार्ड और दिल्ली मेट्रो का कार्ड बरामद हुआ। इस ठगी में शामिल दो अन्य साथियों को राजस्थान पुलिस ने वहां ठगी के मामले में कुछ दिन पहले ही जेल भेजा है।

स्पेशल टॉस्क फोर्स के एसएसपी अजय ङ्क्षसह ने बताया कि हल्द्वानी निवासी चंद्र प्रकाश जोशी को रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी का प्रतिनिधि बनकर साइबर ठगों ने कॉल की थी। कहा कि उनकी पालिसी पूर्ण हो गई है। उन्होंने बोनस की धनराशि का प्रलोभन देकर उनसे अलग-अलग खातों में शुल्क के नाम पर साढ़े तीन करोड़ रुपये जमा करा लिए। ठगी काअहसास होने पर चंद्र प्रकाश ने साइबर थाना रुद्रपुर में शिकायत की थी। इस पर साइबर थाना प्रभारी ललित मोहन जोशी के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

Related Articles

Back to top button