दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कारगी बाजार में व्यापार मंडल इकाई का गठन किया गया अध्यक्ष पंकज मैसोन
Anil Makwana
देहरादून
रिपोर्टर – नितीन शर्मा
आज दिनांक 05/08/2021 को दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल द्वारा कारगी बाजार में अपनी इकाई का गठन किया गया जिसमें हेम रस्तोगी जी को दून वेली महानगर उद्योग व्यापार मंडल कारगी इकाई का अध्यक्ष बनाया गया और उनके साथ ही श्री राज कुमार पाल जी को महामंत्री , श्री जितेन्द्र शर्मा जी को कोषाध्यक्ष एवम श्री संजय नौटियाल जी को व्यापार मंडल की मेन इकाई में कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया
जिस पर वहाँ के सभी दुकान दार भाइयों द्वारा एक सुर में तालियां बजाते हुए इन सभी पदाधिकारियों का हृदय से स्वागत किया गया
व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा अपने व्यापारी भाइयों का स्वागत कर कारगी व्यापार मंडल के सभी व्यापारी भाइयों का व्यापार मंडल के साथ जुड़ने के लिए हृदय से स्वागत किया
व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेंसोन द्वारा चारो पदाधिकारियों को इन पदों पर पत्र देकर मनोनीत करते हुए बधाई दी और आगे इसी प्रकार से एकजुट होकर और सभी व्यापारी भाइयों को साथ लेकर चलने को कहा
व्यापार मंडल अध्यक्ष पंकज मेंसोन ने आगे कहा कि दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल निरंतर अपने व्यापारी भाईयो के लिए हमेशा खड़ा रहता है और आगे भी इसी प्रकार खड़ा रहेगा अभी और कई जगह दून वैली महानगर उद्योग व्यापार मंडल अपनी इकाइयों का गठन करेगा और व्यापारी वर्ग को कुछ भी समस्या आती है तो व्यापार मंडल उस परेशानी को हल करने का प्रयास करेगा
इस अवसर पर अध्यक्ष श्री पंकज मैसोन, संरक्षक श्री रवि मल्होत्रा, युवा अध्यक्ष श्री मनन आनंद, युवा सचिव श्री दिव्य सेठी, श्री हेम रस्तोगी, श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री विपिन देवरानी, श्री जाहिद, श्री राज कुमार पाल, श्री संत कुमार गोयल, श्री विनोद दुर्गा, श्री संजय नौटियाल, श्री अरूण मिश्रा जी आदि भारी संख्या में व्यापारी वर्ग मौजूद रहा।